पटना से बड़ी खबर: शादी समारोह में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप, गोली लगने से दो लोगों की मौत की खबर

पटना से बड़ी खबर: शादी समारोह में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप, गोली लगने से दो लोगों की मौत की खबर

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हुई तोबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत की खबर है। बारात जमुई से दानापुर आई थी।


जानकारी के मुताबिक, जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर गांव निवासी टुन्नू सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह उर्फ रोशन की बारात दानापुर आई थी। दानापुर स्थित रूद्र मैरिज हॉल में शादी संपन्न कराई जा रही थी, तभी सुबह तीन बजे गोली चली।


फायरिंग की इस घटना में जमुई के रहने वाले दो लोगों को गोली लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान जमुई के मलयपुर निवासी गोल्डन सिंह और श्रवण सिंह, जिनका मलयपुर में ससुराल है।


बताया जा रहा है कि श्रवण सिंह के सिर में गोली लगी है जबकि गोल्डन सिंह के सीने पर गोली दागी गई है। कई राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है।