पटना साइंस कॉलेज में जूनियर के साथ रैगिंग, 9 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया

पटना साइंस कॉलेज में जूनियर के साथ रैगिंग, 9 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया

PATNA : शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल बनाए जाने के बावजूद गाहे-बगाहे रैगिंग की घटनाएं सामने आ जाती हैं. ताजा मामला पटना साइंस कॉलेज से आया है. यहां एक जूनियर स्टूडेंट्स को उसके सीनियर्स ने जबरदस्ती डांस करवाया. विरोध किया तो जमकर पिटाई भी की आखिरकार रैगिंग झेलने वाले छात्र के पिता की शिकायत पर 9 सीनियर स्टूडेंट को एक्शन झेलना पड़ा है.


दरअसल, यह पूरा मामला पटना साइंस कॉलेज के फैराडे हॉस्टल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि 15 फरवरी की रात बीएससी पार्ट वन के एक छात्र से उसके सीनियर्स ने डांस करवाया. डांस करने से जब मैथ ऑनर्स के जूनियर छात्र ने मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. 


बाद में छात्रों ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. पीड़ित छात्र आरा जिले का रहने वाला है. घटना के बाद उसके बाद पिता ने यूजीसी एंटी रैगिंग सेल में कंप्लेंट कर दी. 9 छात्रों के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की और इस दौरान मारपीट भी. यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा और तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.


यूजीसी की तरफ से नोटिस के लिए जाने के बाद पटना साइंस कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है. शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने उन सभी नौ सीनियर छात्रों को हॉस्टल से बाहर कर दिया है जिन पर रैगिंग का आरोप लगा है. जिन छात्रों ने जूनियर के साथ रैगिंग की है उनमें इरफान अली, युसूफ, नवनीत कुमार, अब्दुल्ला, अमरजीत कुमार, आजाद आलम, शशि रंजन, रोहित सिंह और विवेकानंद झा शामिल हैं. फराडे हॉस्टल के अधीक्षक संदीप गर्ग ने यह कार्रवाई कॉलेज प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद किया है.