PATNA : नौतपा की वजह से होने वाली भीषण गर्मी से फिलहाल 30 मई तक लोगों को राहत की उम्मीद है. बुधवार की देर रात तक 24 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा का असर गुरुवार को भी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रहा.
तेज हवा का असर यह हुआ कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिकतम तापमान 1 डिग्री चढ़ा. गुरुवार को पूरे दिन धूप-छांव का मौसम बना रहा. वहीं दिन में लगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.
लेकिन शाम होते ही मौसम सामान्य हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में 30 मई तक आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि लो प्रेशर सिस्टम बनने से मौसम में परिवर्तन का असर गुरुवार को पूर्णिया, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा सहित कई जिलों में देखने को मिला. वहीं गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24.2 औक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.