PATNA : राजधानी पटना में आज झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जन्माष्टमी के दिन हो रही इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पश्चिमी चंपारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय समेत कई जिले शामिल है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई ,बांका, मुंगेर, खगड़िया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना समेत कई जिलों में ज़ोरदार बारिश हो रही है। गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली है। विभाग की मानें तो ये बारिश लगातार तीन घंटों तक हो सकती है।
इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी। कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिलों में अभी बादल छाए हुए हैं। यहां भी आज किसी वक्त बारिश हो सकती है। फिलहाल लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है, ताकि वे वज्रपात की चपेट में न आए।