पटना समेत इन जिलों का तापमान गिरा, ठंड से बढ़ने लगी बच्चों की बीमारी

पटना समेत इन जिलों का तापमान गिरा, ठंड से बढ़ने लगी बच्चों की बीमारी

PATNA : बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी पटना के साथ-साथ समेत राज्यभर में पछुआ का प्रवाह है। लेकिन आने वाले तीन दिनों बाद ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है। तापमान में से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। कल यानी गुरुवार को पटना समेत 12 जिलों में औसत न्यूनतम में गिरावट आई है। इसमें वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, नवादा, जमुई, सुपौल, भागलपुर, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, सबौर शामिल है है। 




मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं राजधानी के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है और गुरुवार को 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा। अब आने वाले 2-3 दिनों में लोगों को ठिठुरन भरा ठंड महसूस होगा। 




मौसम को लेकर डॉ. एके जायसवाल और डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ठंड की एंट्री हो गई है। इसी समय वायरल और बेक्टीरियल संक्रमण के अनुकूल होता है। इस दौरान लोग सर्दी खांसी से जल्दी पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है। सर्दी-खांसी और छींक का बड़ा कारण एलर्जी भी है। इससे भी सर्दी-खांसी जल्दी ठीक नहीं हो रही है। डॉक्टर्स ने कहा है कि बच्चों के साथ-साथ टीचर्स भी स्कूल में मास्क पहनकर ही जाएं।