पटना सहित कई जिलों में लू का कहर जारी, बिहार में यहां होगी भारी बारिश, तेज आंधी तूफान का अलर्ट

पटना सहित कई जिलों में लू का कहर जारी, बिहार में यहां होगी भारी बारिश, तेज आंधी तूफान का अलर्ट

PATNA: देश के कई भागों में गर्मी ने तांडव मचा रखा है। कई राज्यो में तो पारा 40 के पार तक जा चुका है। कई जगहों पर तो लू चल रही है। चल रही गर्म हवाओं के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। इसी बीच बिहार के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 


अगले तीन घंटे के भीतर बिहार के मधुबनी, शिवहर और सीतामढी जिले में गरज के साथ बारिश होगा। तेज आंधी तूफान और भारी बारिश का अलर्ट इन तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात गिरने की भी चेतावनी दी गयी है।

मौसम विभाग ने इस संभावनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधानी बरतने को कहा है। क्योंकि सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना जतायी गयी है। 


मौसम विभाग ने कहा है कि यदि आप खुले में हो तो तुरंत किसी पक्के मकान की शरण ले लीजिये। ऊंचे पेड़ और बिजली के पोल से दूर रहे। वही जो किसान अपने खेत में काम कर रहे हैं वो फिलहाल काम छोड़ मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें। मौसम की विस्तृत जानकारी के लिए मौसम विभाग केंद्र पटन की वेबसाइट को देखते रहें। स्थिति सामान्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकले।


 बारिश के समय खुले आसमान के नीचे या घर की छत पर ना जाए क्यों कि इस दौरान ठनका गिर सकता है और इसकी चपेट में आने से मौत भी हो सकती है। बता दें कि अभी हाल में पटना के एयरपोर्ट इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के निर्माण में लगे ठेकेदार वज्रपात को चपेट में आ गये थे जिससे उनकी मौत हो गयी थी।