1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 11:07:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के नए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं. मंत्री नितिन नवीन पटना रिंग रोड के कन्हौली से सबलपुर तक का आज निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कन्हौली से इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण शुरू किया है और सबलपुर तक वह निर्माण कार्य का जायजा लेंगे.
पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट पर 71 किलोमीटर का काम पहले चरण में चल रहा है. 139 किलोमीटर के इस पूरे प्रोजेक्ट को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाना है. पिछली सरकार के वक्त ही पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई थी और अब मंत्री पद का कामकाज संभालने के बाद नितिन नवीन इसका निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान आज उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की.
पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि इससे ना केवल पटना बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा रिंग रोड प्रोजेक्ट पूरा होने से पटना के आउटर स्ट्रेच को मदद मिलेगी. 71 किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर पहले चरण में काम चल रहा है और बाकी के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से जारी है. मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सपना रहा है कि रिंग रोड प्रोजेक्ट पूरा किया जाए और विभाग इस काम में पूरे जी-जान से लगा हुआ है.