पटना : रातोंरात गायब हो गए एक हजार मजदूर, बड़े घपले की आशंका

पटना : रातोंरात गायब हो गए एक हजार मजदूर, बड़े घपले की आशंका

PATNA : राजधानी पटना में एक हजार से अधिक सफाई मजदूर रातोंरात लापता हो गए. अब दिन-रात ड्यूटी करने वाले मजदूर को ढूंढने से भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बता दें पटना नगर निगम ने एक झटके में सभी एक हजार मजदूरों की नौकरी खत्‍म कर दी. लेकिन कोई विरोध ता नहीं किया, ना ही हंगामा करने को तैयार है. नगर निगम से जुड़े लोग इसे बड़ा घोटाला बता रहे हैं. 


इस मामले में आउटसोर्स एजेंसी के जरिए से तैनात पटना नगर निगम के एक हजार सफाई मजदूर अचानक कहां गायब हो गए? मजदूरों की खोज शुरू हो गई है. वही नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने बताया कि एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. एजेंसी को बताना होगा कि मजदूर कहां चले गए. दोषी एजेंसी और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जाएगी. नगर आयुक्त की सख्ती से अंचल स्तर पर अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. मजदूरों की तलाश शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ नगर आयुक्त का कहना है कि मजदूरों से जुड़े सभी तथ्य मिल गए हैं. जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा. 


आपको बता दें कि जब शहरों में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई तब इस बात कि जानकरी हुई कि मजदूर गायब है. जिसके बाद से नगर आयुक्त ने इस बात को गंभीरता से लिया और मजदूरों के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया है.