बिहार: राजभवन में तीन दर्जन से अधिक स्टाफ और ऑफिसर को हुआ कोरोना, अफरा तफरी का माहौल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jul 2020 11:22:52 AM IST

बिहार: राजभवन में तीन दर्जन से अधिक स्टाफ और ऑफिसर को हुआ कोरोना, अफरा तफरी का माहौल

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के राजभवन से आ रही है. राजभवन कोरोना की चपेट में आ गया है. राजभवन के तीन दर्जन स्टाफ से लेकर ऑफिसर तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अफरातफरी का माहौल है. 

15 सुरक्षाकर्मी पहले से कोरोना पॉजिटिव

इन स्टाफ और ऑफिसर के आलावे  राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. राजभवन में कोरोना का कहर जारी है.ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारी कोरोना के दहशत में हैं.


पटना में कोरोना का कहर जारी है. इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ बिहार के कई नेता, विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ है. इसके अलावे बीजेपी नेता और कई स्टाफ समेत कल 75 कोरोना पॉजिटिव मिले. सीएम आवास से जुड़े करीब 85 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास कई गार्ड पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावे उनके ऑफिस में भी कई स्टाफ संक्रमित मिले हैं.  सचिवालय में सहकारिता विभाग समेत कई विभाग के कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं. पटना हाईकोर्ट के भी कई सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं.