चेहल्लुम को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, पटना पुलिस ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया

चेहल्लुम को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, पटना पुलिस ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया

PATNA : 8 अक्टूबर को चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाएगा.  त्यौहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. पटना जिला प्रशासन ने चेहल्लुम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी फैसले किए हैं. पटना डीएम कुमार रवी और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने चेहल्लुम को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा की है.


पटना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सभी थानाध्यक्षों को अपने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. पटना डीएम कुमार रवी ने कहा है कि त्योहार के दौरान चुनावी माहौल में कोई असामाजिक और उपद्रवी तत्व सक्रिय ना हो इसके लिए एहतियात बरता जा रहा है ऐसे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.


चेहल्लुम के मौके पर राजधानी पटना में बाइकर्स गैंग का उत्पाद देखने को मिलता रहा है. इस बार चुनाव के कारण इस पर भी सख्ती रहेगी. अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह जिला कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. जिला कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है कोई भी व्यक्ति परेशानी होने पर 0612- 2219810, 2219234 पर शिकायत कर सकता है.