बाढ़-बड़हिया का आतंक बजरंगी अरेस्ट, अन्य अपराधी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Dec 2020 01:43:14 PM IST

बाढ़-बड़हिया का आतंक बजरंगी अरेस्ट, अन्य अपराधी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

- फ़ोटो

PATNA : पटना के बाढ़ से लेकर लखीसराय जिले के बढ़िया तक आतंक का पर्याय बन चुके बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात क्रिमिनल बजरंगी समेत कई अन्य अपराधियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. 


पटना ग्रामीण की पुलिस ने आज सुबह बाढ़ थाना इलाके के मलाही स्थित पेट्रोल पंप के पास से इन अपराधियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि पेट्रोल पंप के पास स्थित एक मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स में अपराधी इकट्ठा हुए हैं और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. बाढ़ और मोकामा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों की घेराबंदी की और फिर इन्हें अरेस्ट कर लिया. 


पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश उर्फ़ बजरंगी के साथ उसके 3 अन्य अपराधियों को भी गुरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 3 किलो गांजा, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए हैं. बजरंगी के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है.