पटना में पुलिस अधिकारियों का तबादला, एसएसपी ने अपनाया लॉटरी सिस्टम

पटना में पुलिस अधिकारियों का तबादला, एसएसपी ने अपनाया लॉटरी सिस्टम

PATNA : पटना पुलिस में अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले के पहले चरण में लॉटरी सिस्टम के जरिए अलग-अलग थानों में 80 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने लॉटरी सिस्टम को अपनाते हुए ट्रांसफर और पोस्टिंग की है। उनका कहना है कि इस तरह के तबादले में कोई शिकायत नहीं मिलती और पारदर्शिता बनी रहती है। 


माना जा रहा है कि पटना पुलिस में हुए यह तबादले शुरुआती दौर के हैं। अभी और भी पुलिस पदाधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। आगे भी पटना एसएसपी लॉटरी सिस्टम को ही तबादले का आधार बनाएंगे। पटना के अलग-अलग स्थानों में एसआई और एएसआई की पोस्टिंग होने वाली है। वहीं कई थानों में नए थानाध्यक्षों की भी पोस्टिंग होनी है  यह सब कुछ लॉटरी सिस्टम के जरिए होने जा रहा है। 


आइए आपको बताते हैं कि लॉटरी सिस्टम दरअसल काम कैसे करता है। पटना एसएसपी के मुताबिक खाली पदों के मुताबिक थाना क्षेत्रों के नाम अलग-अलग कागज पर लिख दिए जाते हैं। इन सभी पर्चियों को एक बॉक्स में डाल दिया जाता है। इसके बाद पुलिसकर्मी कतार में खड़े होकर बॉक्स में रखी किसी एक पर्ची को उठाते हैं। उस पर्ची में जिस थाने का नाम आता है उसी थाने में पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी जाती है। इससे पारदर्शिता बनी रहती है और ट्रांसफर पोस्टिंग के पीछे का कोई खेल नहीं होता। पुलिसकर्मी मनचाहा पोस्टिंग के लिए कोई अर्जी भी नहीं लगा पाते। अगर किसी पुलिसकर्मी को लॉटरी से मिली पोस्टिंग पर जाने में परेशानी है तो इसके लिए उसे उचित कारण बताना होता है।