PATNA : एक तरफ लोग जहां कोरोना. वायरस के कहर से मुकाबले में लगे हैं तो वहीं पटना पुलिस के कुछ जवान अवैध वसूली में। जी हां, पटना पुलिस के 3 जवान अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन जवानों ने दानापुर में आलू कारोबारी से अवैध वसूली के दौरान फायरिंग की थी।
दरअसल आलू कारोबारी सोनू कुमार पिकअप से आलू लेकर जा रहा था तभी पटना पुलिस के 3 जवानों ने उसे रोककर अवैध वसूली करनी शुरू कर दी। सोनू ने जब इसका विरोध किया तो उसी दौरान पुलिस के जवानों ने फायरिंग कर दी सोनू के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। यह पूरी घटना अकीलपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। सोनू पीपा पुल पार करने के बाद जैसे ही पहुंचा वैसे ही इन पुलिस के जवानों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया था और 5 हजार रुपये की मांग करने लगे।
वरीय पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी हुई थी। जिसके बाद तीनों पुलिस के जवानों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और अब वसूली करने वाले तीन पुलिस जवानों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।