पटना पुलिस का चाल-चलन: थाने में लड़की से अधिकारी ने कहा- आई फोन खोजना मेरा काम नहीं, जाओ जाकर SSP से शिकायत कर दो

पटना पुलिस का चाल-चलन: थाने में लड़की से अधिकारी ने कहा- आई फोन खोजना मेरा काम नहीं, जाओ जाकर SSP से शिकायत कर दो

PATNA : बिहार पुलिस की कारस्तानियों के बारे में आपने खूब सुना होगा. एक और ताजा मामला राजधानी की पुलिस से जुड़ा हुआ सामने आया है. दरअसल फोन गुम होने की शिकायत को लेकर थाने पहुंची एक लड़की ने अपना दर्द बयां किया कि आखिरकार किस तरीके से पटना के एक बड़े थाने में पुलिस अधिकारी ने उसके साथ बदतमीजी से बात की और कहा कि फोन खोजना मेरा काम नहीं. जाओ जाकर एसएसपी से शिकायत कर दो.


मामला पटना के गांधी मैदान थाना से जुड़ा है. शनिवार की सुबह एक पीड़ित लड़की थाने पहुंची और कहा पुलिस अधिकारी से कहा कि गुम हुए आई फोन का लोकेशन मिल गया है. सर आप मेरी मदद करें तो मोबाइल फोन मिल जायेगा. लड़की का नाम आदित्य बताया जा रहा है. आदित्य की बात सुनकर पुलिस अधिकारी ने रिप्लाई किया कि "फोन खोजना मेरा काम नहीं है. जाओ एसएसपी से शिकायत कर दो. वो तो तुम्हें दूसरा मोबाइल नंबर मिल जाए, इसलिए हमने आवेदन ले लिया था."


बिहार के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक "यह मामला शुक्रवार की शाम का है. आदित्य अपने कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना के गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार आयी थी. वहां पर उसका आईफोन गुम हो गया. शुक्रवार को उसने तत्काल इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दे दी. पुलिस ने भी मामले को लेकर अपनी कार्रवाई पूरी कर दी.


लड़की फिर सुबह-सुबह थाने पहुंची और जो काम पुलिस को करनी चाहिए थी वो वह सब कर के आयी थी. उसने अपना ढूंढ लिया था. लोकेशन लेकर वो थाने पहुंची और गांधी मैदान थाना में उपस्थित पदाधिकारी से आग्रह किया कि वो साथ चलेंगे तो मेरा मोबाइल मिल जायेगा. लेकिन, राधानी पटना में अपराधियों के बढ़ते कहर के बीच पटना पुलिस की हैरान करने वाला बयान सामने आया है.