PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच में पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को उम्मीद है कि वह सहयोगी दलों की नाराजगी दूर कर लेंगे. पटना पहुंचने के बाद गोहिल ने कहा है कि सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने में कई तरह की परेशानियां होती हैं लेकिन जिस किसी की भी नाराजगी है, उसे दूर कर लिया जाएगा.
पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी की तरफ से लगातार अल्टीमेटम दिए जाने और महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की गठन को लेकर मांग रखे जाने की बाबत गोहिल ने कहा है कि जीतन राम मांझी की नाराजगी दूर कर ली जाएगी. उन्हें इस बात का भरोसा है. उन्होंने कहा कि बाकी बातों पर आपसी सहमति से फैसला हो, इसका प्रयास करेंगे.
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है. कोरोना काल के बीच बिहार में चुनाव को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आयोग को इस बात की जिम्मेदारी लेनी होगी कि वोटर सुरक्षित रहें इस मामले में आयोग को निष्पक्षता से फैसला लेना चाहिए.
शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को सदाकत आश्रम में पार्टी के चुनाव समिति और चुनाव अभियान समिति की बैठक करने वाले हैं. इसके बाद शक्ति सिंह गोहिल गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.