पटना पहुंचने के बाद लालू से मिले स्टालिन, केजरीवाल-भगवंत मान से मिले नीतीश-तेजस्वी

पटना पहुंचने के बाद लालू से मिले स्टालिन, केजरीवाल-भगवंत मान से मिले नीतीश-तेजस्वी

PATNA: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कल 18 विपक्षी दल के नेता एक मंच पर दिखेंगे। 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक के एक दिन पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज देर शाम पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। 


पटना एयरपोर्ट से वे 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास के लिए रवाना हुए जहां राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से मिले। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। सीएम स्टालिन ने लालू से उनकी तबीयत के बारे में भी जानकारी ली। वही पटना के होटल चाणक्या में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्डा से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। इस दौरान कल होने वाली महत्वपूर्ण बैठक पर चर्चा हुई। करीब आधे घंटे तक इनकी बातचीत हुई। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों से दूरी बनाई।


विपक्षी दलों की अहम बैठक के एक दिन पहले पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा समेत विपक्षी दलों के कई नेता भी पटना पहुंच चुके हैं।