ब्रेकिंग न्यूज़

गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट

पटना पहुंचते ही नित्यानंद ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-आने वाले दिनों में ये लोग यह गीत गाएंगे..दिल के टुकड़े हजार हुए...कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Aug 2023 04:48:35 PM IST

पटना पहुंचते ही नित्यानंद ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-आने वाले दिनों में ये लोग यह गीत गाएंगे..दिल के टुकड़े हजार हुए...कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव व तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि आने वाले दिनों में तमाम विपक्ष यह गीत गाएंगे कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा तो कोई वहां गिरा। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार कब क्या बोलेंगे? किस समय बोलेंगे और उसका क्या मतलब होगा वह खुद नहीं समझते हैं। नीतीश की जुबान अपनी जुबान तो है नहीं वह तो अब दूसरे की जुबान से बोलते हैं। दूसरे की आखों से देखते हैं और दूसरे की दिमाग से सोचते हैं। 


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह बात समझ चुकी है कि नीतीश कुमार एकदम निराशा में चले गए हैं। उनको बिहार के विकास से अब मतलब नहीं है। ना बिहार की विधि व्यवस्था से कोई मतलब है। बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो चुका है। हर दिन हत्या, अपहरण, दुष्कर्म,डकैती, लूट और चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन इस पर उनका ध्यान नहीं है। बिहार का विकास पूरी तरह से बाधित है। 


नित्यानंद ने कहा कि बिहार में जो भी विकास हो रहा है केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। बड़ी-बड़ी जितनी योजना प्रधानमंत्री ने बिहार को दी है। जिससे बिहार में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है लोगों को रोजगार मिला है। आगे भी रोजगार मिलेगा। केंद्र के 73 परसेंट पैसा बिहार के बजट में होता है लेकिन नीतीश कुमार केंद्र पर आरोप लगाते हैं कि केंद्र पैसा ही नहीं देती है। अगर केंद्र पैसा नहीं दे तो बिहार का विकास नहीं होगा। 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि जब सदन चलता है तब प्रधानमंत्री सदन में नहीं रहते हैं और भाजपा का आने वाले चुनाव में सफाया हो जाएगा इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा पूरा का पूरा सफाया महागठबंधन की होगी। 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगी। 2024 के चुनाव में और भारी बहुमत से पहले से भी ज्यादा बहुमत से बिहार में एनडीए जीतेगी और देश में फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। पूरा का पूरा महागठबंधन का सुपरा साफ हो जाएगा। 


नित्यानंद ने कहा कि चिराग पासवान को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। इसी वजह से चिराग पासवान अलग गठबंधन से लड़े थे। नीतीश कुमार ने अपनी अहंकार और घमंड की वजह से चिराग पासवान को एनडीए से हटाया था। एक दो लोगों के भड़काने पर नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को नीतीश ने धक्का देकर भगाया। नीतीश कुमार ने चिराग को धोखा दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता, भ्रष्टाचार, जंगलराज के खिलाफ जनता बदलाव चाहती है। 2024 और 2025 में जनता इन्हें जवाब देगी।