ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? पटना में गोल इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए युग की शुरुआत Air India Express bomb threat: एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिग; एयरपोर्ट पर अलर्ट Air India Express bomb threat: एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिग; एयरपोर्ट पर अलर्ट अरवल में DM अभिलाषा शर्मा ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद

अब पटना-मुजफ्फरपुर शहर में घुसने से पहले सावधान: हर रास्ते की हुई नाकाबंदी, मुंह में लगेगा ब्रेथ एनालाइजर, गाडी की होगी जांच

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Nov 2022 07:00:53 AM IST

अब पटना-मुजफ्फरपुर शहर में घुसने से पहले सावधान: हर रास्ते की हुई नाकाबंदी, मुंह में लगेगा ब्रेथ एनालाइजर, गाडी की होगी जांच

- फ़ोटो

PATNA : चार दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पटना में शराब का काम बंद हो जाये तो पूरा बिहार सुधर जायेगा. उनकी सलाह पर अमल के लिए प्लान तैयार हो गया है. पटना शहर में एंट्री के हर रास्ते पर नाकाबंदी की जायेगी. शहर में घुसने से पहले अपनी गाड़ी, बैग से लेकर मुंह सब चेक कराइये. दूसरे जिलों से पटना तक आने वाली 8 सड़कों पर उत्पाद विभाग दो दिन बाद से चेकपोस्ट शुरू कर देगा. सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर में भी ऐसी ही व्यवस्था होगी. उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर शहर की भी नाकेबंदी करने का एलान किया है.


दरअसल उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नाकेबंदी का ये प्लान तैयार किया है. इसके तहत सभी जिलों की सीमा पर चेकपोस्ट बनाये जाने हैं. लेकिन इसकी शुरूआत पटना और मुजफ्फरपुर से की जा रही है. पटना शहर में दूसरे जिले से आने वाले 8 रास्तों पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का चेकपोस्ट 24 घंटे काम करेगा. इन चेकपोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग की टीम न सिर्फ सारी गाडियों की चेकिंग करेगी बल्कि शराब पी रखी है या नहीं इसकी जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर भी मुंह में लगायेगी.

बिहार के उत्पाद आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने बताया कि बिहार में शराब की तस्करी रोकने के लिए कई चेकपोस्ट बनाये गये हैं. लेकिन वे सब राज्य के बार्डर पर हैं. उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल और नेपाल से लगती सीमा पर चेकपोस्ट काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ शराब तस्कर बिहार में शराब पहुंचा पाने में सफल हो जा रहे हैं. ऐसे में मद्य निषेध विभाग अब जिलों की सीमा पर भी निगरानी रखने जा रहा है. ताकि जिलों में शराब की खेप या शराबी न घुस पायें. जिलों के बार्डर पर बनने वाले चेकपोस्ट में ब्रेथ एनालाइजर मशीन के साथ साथ दूसरी सुविधायें भी दी जायेंगी.


1 दिसंबर से पटना, मुजफ्फरपुर में चेकपोस्ट

जिलों के बार्डर की नाकेबंदी करने के पहले चरण में 1 दिसंबर से पटना और मुजफ्फरपुर में चेकपोस्ट की शुरूआत की जा रही है. पटना शहर में आने वाली 8 सड़कों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में 6 जगहों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहां एक उत्पाद अधिकारी के साथ साथ सिपाही औऱ होमगार्ड तैनात रहेंगे. चेकपोस्ट पर शहर में घुसने वाली गाड़ियों को रोक कर चेकिंग की जायेगी. वहीं, जरा भी शक हुआ तो गाडी में सवार व्यक्तियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी की जायेगी.