NIT घाट पर डूबने से एक लड़के की मौत, डेड बॉडी तलाशने में जुटी SDRF की टीम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Feb 2020 06:44:48 PM IST

NIT घाट पर डूबने से एक लड़के की मौत, डेड बॉडी तलाशने में जुटी SDRF की टीम

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. पटना के एनआईटी घाट पर यह घटना हुई है. मौत की खबर सुनते ही मृतक बच्चे के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को तलाशने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नाराजगी जताई है.


घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके की है. जहां पटना यूनिवर्सिटी के पास एनआईटी घाट पर गंगा नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा एनआईटी घाट पर घूमने गया था. इस दौरान वह नदी में डूब गया. मौत की खबर मिलते ही मृतक बच्चे के घर में चीख-चीत्कार मच गई. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना से आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की टीम मौके पर पहुंची है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बच्चे की डेड बॉडी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश रही है.