PATNA NEWS: गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, अपार्टमेंट के बाथरूम में मिली लाश, गुस्साएं लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

PATNA NEWS: गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, अपार्टमेंट के बाथरूम में मिली लाश, गुस्साएं लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

PATNA: पटना के फुलवारीशरीफ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां गैंगरेप के बाद एक नाबालिग लड़की की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका अपार्टमेंट के एक फ्लेट की नौकरानी थी। उसकी लाश नग्न अवस्था में अपार्टमेंट के बाथरूम से मिलने से गुस्साएं लोगों ने पटना एम्स मुख्य सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोग मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं।  


लोगों के हंगामे से पटना-एम्स मुख्य मार्ग बुरी तरह से जाम हो गया। गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित भीड़ पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हैं। वो वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं।


मृतका के परिजनों ने बताया कि नौहसा के बक्खो टोला स्थित एक अपार्टमेंट में मोहम्मद साहिल के फ्लैट में पिछले सालभर से वो काम कर रही थी। सोमवार की सुबह 10 बजे वो अपार्टमेंट में काम करने के लिए गई थी लेकिन शाम तक घर लौट कर नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते अपार्टमेंट में पहुंच गये जहां खोजबीन के दौरान बाथरूम में उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। 


परिजनों ने इस घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि साहिल और उसके दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप किया फिर नाबालिग की अपार्टमेंट में हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।