PATNA: पटना में गुरुवार को 'एहसास' गाने की लॉन्चिंग हुई। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी और पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा मौजूद थे।
मुकेश सहनी ने इस गाने के सिंगर, संगीतकार और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि संगीत लोगों को जोड़ता है यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अनूठा जरिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि एहसास के गीत श्रोताओं के दिल में अपनी जगह बनाएगी।