PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बिहटा इलाके का है जहां बोलेरो कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार अपराधियों ने उसमें रखे ढाई लाख रूपये निकाल लिये और मौके से फरार हो गये। कैश निकालकर निकले कार सवार का पीछा अपराधी बैंक से ही कर रहे थे। यदि आप भी अपनी कार में कैश रखते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी के मालिक राजकुमार सिंह की बेटी की शादी है। शादी में खर्च करने के लिए उन्होंने बैंक से 5 लाख रूपये की निकासी की थी। जिसके बाद वो कपड़ा लेने के लिए रेमंड शो रूम में गये थे तभी बदमाशों ने गाड़ी में रखे ढाई लाख कैश ले भागे।
घटना बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा स्थित नया बाजार की है। जब राजकुमार सिंह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तब शीशा टूटा देखकर हैरान रह गये। दरअसल उन्होंने बेटी की शादी के लिए बैंक से 5 लाख निकाले थे। ढाई लाख खुद अपने पॉकेट में रखकर वो रेमंड के शो रूम में चले गये और ढाई लाख गाड़ी में ही छोड़ गये थे। पलक झपकते ही बदमाशों ने गाड़ी में रखे पैसे को गायब कर दिया।
इस बात की भनक राजकुमार सिंह को भी नहीं हुई। घटना की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। पीड़ित राजकुमार सिंह ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।