Patna News: बैंक में घुसकर महिला मैनेजर के साथ बदतमीजी, वीडियो बनाने पर ठेकेदार ने तोड़ दिया मोबाइल, कहा..'तोरा अभी आदमी से पाला नहीं पड़लव है'

Patna News: बैंक में घुसकर महिला मैनेजर के साथ बदतमीजी, वीडियो बनाने पर ठेकेदार ने तोड़ दिया मोबाइल, कहा..'तोरा अभी आदमी से पाला नहीं पड़लव है'

PATNA: राजधानी पटना में एक ठेकेदार ने बैंक में घुसकर महिला मैनेजर के साथ बदतमीजी की और उनका मोबाइल पटककर तोड़ डाला। ठेकेदार ने कहा कि तुमको कोई नहीं बचाएगा। घटना की पूरी तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़िता ने गांधी मैदान थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की और बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला।


6 दिसंबर का यह मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गांधी मैदान थाना इलाके के केनरा बैंक का है जहां महिला मैनेजर संगीता के साथ ठेकेदार राकेश कुमार ने बदतमीजी की और गालियां दी। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार को बैंक से लोन लेना था लेकिन सिविल स्कोर खराब होने की वजह से लोन नहीं मिल रहा था। इस बात से ठेकेदार गुस्सा हो गया और बैंक के मैनेजर पर सिविल स्कोर ठीक करने का दबाव बनाने लगा। 


बैंक मैनेजर संगीता ने कहा कि उनका सिविल स्कोर ठीक नहीं है तब लोन कैसे मिल पाएगा। सिविल स्कोर ठीक करना या खराब करना बैंक के हाथ में नहीं है। इतना सुनते ही ठेकेदार का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। ठेकेदार सोफे पर बैठी महिला बैंक मैनेजर को ऊंगली दिखाते हुए कहने लगा कि ज्यादा तेज बनेगी रे..मेरा सिविल ठीक कर..ना ठीक होलऊ तो देखिये तोहर चैम्बर में घुसकर का करबऊ हम..तू रिकॉर्डिंग करोगी हमको बेइज्जत करोगी..तोहरा अभी आदमी से पाला नहीं पड़लव है..कही जाकर पूछ ले हमरा बारे में...तोरा से कुछों ना होतव..ना तोरा कोई साथ देतव। तू बहुत खराब काम मेरे साथ की है। कोई बैंक में लोन लेता है तो मेरे नाम पर लेता है। मेरे घर में कौन-कौन अफसर नहीं है..नीचे से ऊपर तक पता कर लो जाके। 


अपने साथ हो रही बदतमीजी का वीडियो जब बैंक मैनेजर संगीता बनाने लगी तब ठेकेदार राकेश कुमार ने सबके सामने संगीता का फोन छीन लिया और फर्श पर पटक कर तोड़ दिया और बैंक से चला गया। महिला बैंक मैनेजर के साथ बदतमीजी किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला मैनेजर ने इस बात की शिकायत गांधी मैदान थाने से की जिसके बाद आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी और वायरल वीडियो की जांच में जुटी है।