पटना: नाला निर्माण में लगे दो मजदूर हुए बेहोश, एम्स में इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 May 2021 01:26:00 PM IST

पटना: नाला निर्माण में लगे दो मजदूर हुए बेहोश, एम्स में इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां नाला निर्माण में लगे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। सीवरेज में काम करने के दौरान दोनों बेहोश हो गये। जिसके बाद पटना एम्स में एडमिट कराया गया था जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौक के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।


बताया जाता है कि पटना के बेऊर जेल के पास एल एन्ड टी कंपनी के द्वारा नाला निर्माण का काम चल रहा है। नाला निर्माण के दौरान एक मजदूर नाले में उतरा और बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद दूसरा मजदूर उसे बचाने के लिए नाले में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया। 


नाले के पानी में दोनों को डूबता देख वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने पुलिस की मदद से दोनों को नाले से बाहर निकाला। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। दोनों बिहार से बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।