पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में 17 एजेंडों पर लगी मुहर, होली तक मिलेगा सफाईकर्मियों का वेतन

पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में 17 एजेंडों पर लगी मुहर, होली तक मिलेगा सफाईकर्मियों का वेतन

PATNA : पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक हुई है। बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में फैसला लिया गया है कि होली तक सफाईकर्मियों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।


पटना की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में फैसला लिया गया कि पटना में दस मार्च से नालों की उड़ाही की जाएगी। वहीं राजधानी में चार जगहों पर रैन बसेरा बनाने का भी फैसला लिया गया है।


वहीं निगम के सफाईकर्मियों के वेतन भुगतान का रास्ता भी साफ हो गया है। बैठक में होली तक सफाईकर्मियों के वेतन का भुगतान का फैसला लिया गया है।बता दें कि आउटसोर्सिंग पर रखे जाने के फैसले पर निगम के 4300  सफाईकर्मी फरवरी के पहले सप्ताह में हड़ताल पर चले गए थे। छह दिनों की मान-मनौव्वल के बाद हड़ताल टूटी थी , इस दौरान शहर नरक में तब्दील हो गया था। कर्मचारियों की मांगों को मानते हुए सरकार ने इन्हें नियमित करने की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रखने का भरोसा दिया था साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी के 2200 सफाईकर्मियों के लिए भी श्रम कानून के तहत देय सुविधाएं जैसे- न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ, कर्मचारी राज्य बीमा और अवकाश नियमों को सख्ती से लागू कराए जाने की बात कही थी।