स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर से फजीहत, अब बिजली कंपनी निकाल रही है समस्या का हल

स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर से फजीहत, अब बिजली कंपनी निकाल रही है समस्या का हल

पटना : बिहार में बिजली कंपनी अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर की समस्या को दूर करने में जुट गई है. महीने की पहली तारीख को वास्तविक बिल को प्रदर्शित कराकर बिजली उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की तैयारी चल रही है. माह पूरा होने तक बिजली खपत का बिल एक बार में मिल जाएगा. आपको बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बिल महीने की 30 तारीख तक हुई बिजली के खपत के आधार पर तैयार किया जाता है.


वहीं 26 तारीख तक यह बिल क्रमवार जारी किया जाता है. आपको बता दें कि पटना बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठान में कुल 13 आपूर्ति प्रमंडल हैं. दरअसल 30 तक खपत होने वाली बिजली का बिल कंपनी 26  तारीख तक जारी करती है. इस वजह से बिजली उपभोक्ता काफी उलझन में रहते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सभी आपूर्ति प्रमंडलों को विपत्र जारी करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है.


लगातार आ रही लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए बिजली कंपनी बिलिंग सिस्टम में बदलाव करने की तैयारी में लगी हुई है. दरअसल कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर तो लगा रही है लेकिन व्यवस्था स्मार्ट नहीं बन पाई है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.