1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Dec 2019 07:20:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पटना जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. डीएम ने आदेश जारी कर बताया कि अगले आदेश तक कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
पटना डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश जारी किया है. पिछले कुछ दिनों में पटना में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान को देखते हुए डीएम की ओर से यह फैसला किया गया है.
बदलते मौसम को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. पटना में कड़ाके की ठंड गिर रही है. जिसके कारण स्कूल जाने वालों बच्चों को काफी परेशानी हो सकती थी. सर्दी और कोहरे से होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए डीएम ने यह निर्णय लिया है.