PATNA: पटना के शास्त्रीनगर स्थित सर्वे भवन के गेट पर अमीन के 550 छात्र अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बिहार सरकार ने अमीन की बहाली की जो प्रक्रिया शुरू की है उसमें 8 महीनें से मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के सिवा कुछ नहीं दिया गया। हमलोगों को अंधेरे में रखा जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हम अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सारे छात्र मेंरे परिवार के हैं। पूरा का पूरा का भविष्य बिहार का इस पर टिका हुआ है। गांवो में वर्षों से अमीन नहीं है। अमीन के छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है।
पप्पू यादव ने कहा कि पांच पैनलों में से 4 पैनलों की बहाली हो गयी है पांचवे पैनल की भी बहाली होनी चाहिए। यह आर-पार की लड़ाई है। कल मेरी मंत्री से भी बात हुई है उन्होंने दो सप्ताह का समय मांगा है। पूरी पार्टी और जन अधिकार छात्र परिषद छात्रों के साथ खड़ी है।