1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jan 2021 03:36:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक का अपहरण कर लिया. युवकों के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. यह घटना रुपसपुर थाना क्षेत्र का है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो गाड़ी पर सवार कई अपराधी साईं रेसिडेंसी अपार्टमेंट से हथियार के बल पर अभिषेक नाम के युवक को अगवा कर लिया. जब युवक के परिजन विरोध करने लगे तो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी और युवक को लेकर फरार हो गए. धमकी दी की अगर पुलिस से शिकायत की गई तो अंजाम बुरा होगा. जिसके बाद अपराधियों ने परिजनों को कॉल कर फिरौती मांगी.
दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत युवक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ देर पहले ही अपराधियों ने पटना सिटी में युवक को गोली मार दिया. युवक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में भी पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पायी है. बिहार के कई जिलों में रोज दर्जनों अपराधिक घटनाएं हो रही है.