PATNA : राजधानी पटना इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पटना सिटी के खाजेकलां थाना इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
खाजेकलां थाना क्षेत्र के गाड़ी पर इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा और खोखा भी बरामद किया है। अभी तक हत्या की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है और आगे की तहकीकात में जुट गई है।