PATNA : जिले में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसका गला भी रेत दिया.
वारदात के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में भी जुट गई है.
मृतक की पहचान मरवा गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 40 साल के बेटे सुनील पासवान के रुप में की गई है. पुलिस इसे आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. हालांकि परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है. लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.