PATNA: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक बुधवार को पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने किया। इस मौके पर मुख्य तौर पर चार बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और युवाओं को उचित भागीदारी देने के लिए कृतसंकल्पित है। युवाओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है। देश के युवाओं की लड़ाई, गरीबों,मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर थी और हमेशा रहेगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए यूथ जोड़ों, बूथ जोड़ों, कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों, विधान सभा अध्यक्षों की कमिटी यथा शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया।
यूथ जोड़ों-बूथ जोड़ो, अग्निपथ योजना के विरोध में मशाल जुलूस, महंगाई और सरकारी उपक्रमों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई और उसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूती से अमलीजामा पहनाने के लिए आह्वान किया गया। ।
वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव लोकेश वशिष्ट ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अग्निपथ योजना का विरोध किया सरकार ने उन लोगों पर झूठा मुकदमा किया। उन जैसे तमाम लोगों (जिन पर केस) हुआ है युवा कांग्रेस कानूनी मदद करेगी।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि निवाला छिनने वाली भाजपा सरकार युवाओं के पीठ पर खंजर भोकने का काम अग्निपथ योजना के माध्यम से कर रही है उसे युवा कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। ये क्या बात हुई कि 17 साल में नौकरी और 4 साल में रिटायर इस योजना के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा/मशाल जुलूस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित, श्रीकृष्ण हरि, राजवाला रशिम, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अबू तनवीर, चंदन राय, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, शिव प्रकाश गरीब दास, अखिलेश दयाल, विकास झा, मुदस्सीर शम्स, निशान्त सिंह, अरफराज साहिल, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी मौजूद रहे।
वही पूनम यादव, रविन्द्र कुमार, विवेक चौबे, आरिफ नवाज,ईशा यादव, प्रमोद मंडल, सुजीत चौधरी, आसिफ इकबाल, विनोद यादव, जयवर्द्धन सिंह, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शेख सद्दाम, विशाल कुमार सिंह,रूपम कुमारी, अखलाखुर रहमान सिद्धिकी,रवि कुमार,आलोक आनन्द,मनीष चौबे के अलावे भारी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।