PATNA: राजधानी में कल यानी 23 जून को होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना पहुंची है। हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद और RLD के चीफ जयंत चौधरी ने बैठक में शामिल नहीं होंने की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है कि वे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।।
दरअसल, एनडीए से अलग होने के बाद से ही नीतीश बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए थे और लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे थे। नीतीश की मुहिम रंग लाई और 12 जून की तारिख विपक्षी एकजुटता की बैठक के लिए निर्धारित की गई थी लेकिन बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नहीं शामिल होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खरगे की सहमति के बाद दोबारा विपक्षी दलों की बैठक के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित की गई।
जेडीयू ने दावा किया है कि इस बैठक में 18 दलों के विपक्ष के शीर्ष नेता शामिल होने वाले है। कल होने वाली बैठक में RLD प्रमुख जयंत चौधरी को भी शामिल होना था लेकिन एन वक्त पर उनका पटना आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जयंत चौधरी ने नीतीश कुमार को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। जयंत चौधरी ने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है और बैठक में शामिल होने से किनारा कर लिया है।