पटना में ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 14 यात्री जख्मी; ड्राइवर की हालत नाजुक

पटना में ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 14 यात्री जख्मी; ड्राइवर की हालत नाजुक

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बिक्रम से निकल कर सामने आया है। यहां  तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी है। इसमें 14 यात्री जख्मी हो गए हैं। इस घटना के बाद  बस में फंसे हुए ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद निकाल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद ड्राइवर की हालत गंभीर है। इसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के  पटना रेफर कर दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिक्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी है। इसमें 14 यात्री जख्मी हो गए हैं। पटना जिला के बस में फंसे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रम पीएचसी से चिकित्सक ने किया पटना रेफर कर दिया। बिक्रम थाना के गोरखरी मोड़ के समीप एनएच 139 पर हुआ हादसा। चालक की मौत की सूचना मिल रही है।


खबर पर अपडेट जारी है...