1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Oct 2022 02:52:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : खबर राजधानी पटना की है, जहां रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की जान चली गई। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ के पास की है। यहां एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसी दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र की है। ऑटो और ट्रक में इतनी ज़ोरदार टक्कर हुई कि युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 30 को जाम कर खूब हंगामा किया।
घटना के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन किसी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। थानाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोग ऑटो से जा रहे थे। इसी बीच ऑटो और ट्रक आपस में टकरा गई। घटना की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत हो गई।