पटना में थानेदार के आवास में घुसा अजगर, पुलिस जवानों के उड़े होश

पटना में थानेदार के आवास में घुसा अजगर, पुलिस जवानों के उड़े होश

PATNA : राजधानी के एक थाने में अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर ने थाने में थानेदार के आवास में ही अपना डेरा जमा लिया। जब थानेदार की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में वहां पुलिस जवान पहुंचे तो वे भी अजगर को देखकर सहम गये।


पटना के फुलवारीशरीफ थाने का ये वाक्या है। जहां थाने के अंदर स्थित थानेदार ऱफीकुर रहमान के सरकारी आवास के अंदर अजगर सांप मिला। सांप देखकर थानेदार साहब सहम गये तुरंत पुलिस जवानों को बुलाया वे भी देख कर उसे छेड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। फिर क्या था पुलिसवालों को सपेरे को खोज कर लाने का आदेश थानेदार साहब ने जारी कर दिया।


जब सपेरे ने थाने पहुंच कर सांप को पकड़ा तो पुलिसवालों की जान में जान आयी। लेकिन सांप का खौफ इतना की काफी देर तक थानेदार समेत सभी पुलिस वालों को यकीन नहीं हो रहा था कि थाना सापों के प्रकोप से मुक्त हो चुका है। मन में डर बना रहा कि कहीं और भी सांप यहां मौजूद ने हो । ऐसे में पुलिसवालों की नींद उड़ी हुई है।