राजधानी में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, पटना में हो सकती है बारिश

राजधानी में ठंड ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, पटना में हो सकती है बारिश

PATNA : बर्फीली हवाओं से बिहार, झारखंड और पूरे उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड गिर रही है. दिन-रात तापमान में गिरावट हो रही है. ठंड ने पटना में पिछले 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ठंड के कारण यूपी, बिहार और झारखंड में अबतक कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. नए साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी पटना समेत पश्चिमी बिहार के हिस्सों में एक जनवरी की रात और दो जनवरी की सुबह हल्की बारिश हो सकती है.


राजधानी दिल्ली में भी मौसम लगातार बदल रहा है. ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, उत्तर बिहार में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बेतिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी में आधा दर्जन लोगों की मौत की जानकारी है. हालांकि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक ठंड से एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है. 


ठंड के कारण ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गई है. राजधानी समेत दर्जनों गाड़ियां कई घंटे की देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन पर भी काफी खासा असर पड़ा है. हिमालय इलाके में हो लगातार रही बर्फबारी और चक्रवाती ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अगले 2-3 दिनों तक गिरावट होने की संभावना है. इस बीच नए साल में चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज आदि जिलों में बारिश होने की अधिक संभावना है.