पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लड़कों को कुचला, एक की मौत; गुस्साए लोगों किया भारी बवाल

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लड़कों को कुचला, एक की मौत; गुस्साए लोगों किया भारी बवाल

PATNA: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक पर सवार तीन लड़कों को रौंद डाला। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लड़कों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना फुलवारी शरीफ के गोनपुरा मुसहरी के आगे रेलवे लाइन के पास की है।


मृतक की पहचान हिंदुनी निवासी राजू चौधरी के 22 वर्षीय बेटे विकास चौधरी के रूप में हुई है जबकि गोनपुर निवासी बिजेंद्र पासवान का बेटी मुन्ना पासवान और डोमन पासवान का बेटा राहुल पासवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि विकास अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान गोनपुरा मुसहरी के आगे रेलवे लाइन के पास हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों दोस्त घायल हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पटना एम्स भेजा, जहां डॉक्टरों ने विकास चौधरी को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल और मुन्ना का इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और हाइवा में जमकर तोड़फोड़ की। हंगामें की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।