PATNA: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार कारोबारी को रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।
मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पेशे से कारोबारी विनोद कुमार मंगलवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर कारोबार के सिलसिले में गौरीचक जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबतक लोग कारोबारी को अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना से गुस्साए लोगों ने बिहटा-सरमेरा मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्राइवर की पहचान की जा रही है।