PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस क्राइम कंट्रोल के लाख दावे कर ले लेकिन हकिकत यह है कि अपराधी बेखौफ होकर हर दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला पटना के राजीवनगर रोड नंबर 16 की है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक टीचर को गोली मार दी. घायल टीचर सुशील कुमार मूलरुप से छपरा के रहने वाले हैं और सोनपुर में शिक्षक है. वे अभी किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
उनकी पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने शिक्षक से छीनतई की कोशिश की और विरोध करने के दौरान गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने किसी तरह की लूटपाट की घटना से इंकार किया है.
राजीव नगर में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी और एएसपी लॉय एंड ऑर्डर समेत राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह पूरी वारदात रोड नंबर 16 के सुहागन ज्वेलर्स के पास हुई है. घटना के बाद देर रात तक पुलिस मौके पर मौजूद रही और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लेकिन अपराधियों का कोई पता नहीं चल सका.दोनों अपराधियों की पहचान इसलिए भी नहीं हो सकी क्योंकि एक ने हेलमेट लगा रखा था और दूसरे ने मास्क. शिक्षक को दो गोली लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.