पटना में सुबह-सवेरे गोलीबारी, अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

पटना में सुबह-सवेरे गोलीबारी, अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है. यहां सुबह सवेरे बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.


मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है. घायल व्यक्ति की पहचान दिनेश भदानी नाम के शख्स के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. 


गोली चलने की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई है. परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल दिनेश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल घर के लोगों में दहशत का माहौल है.