1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Sep 2021 10:47:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे बेख़ौफ़ अपराधियों ने जिम ट्रेनर को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े जिम ट्रेनर को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में जिम ट्रेनर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. जख्मी जिम ट्रेनर का भी बयान दर्ज कर लिया है. अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.