पटना में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, नगर निगम की टीम अब सिखाएगी सोशल डिस्टेंसिंग

पटना में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, नगर निगम की टीम अब सिखाएगी सोशल डिस्टेंसिंग

PATNA : कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इसके प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. पटना में भी इस लॉकडाउन को पुलिस सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.


 इसके साथ ही प्रशासन ने आम लोगों को कोई तकलीफ न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा है. लेकिन इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए बकायदा पटना प्रशासन और नगर निगम ने टीम का गठन किया है. यह टीम दुकानों पर लगनी वाली भीड़ को कंट्रोल करेगी.

इसके साथ यही टीम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जाकरुक करेगी और गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार करने की बात बताएगी. सब्जी दुकान से लेकर किराने की दुकानों के बाहर गोल घेरा बना दिया गया है.जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम शहर में सफाई का पूरा ख्याल रखेगी.