पटना में थाना परिसर से बोलेरो की चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Aug 2020 10:19:39 AM IST

पटना में थाना परिसर से बोलेरो की चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

- फ़ोटो

PATNA:  बिहार पुलिस राजधानी पटना में ड्यूटी को लेकर किस तरह से मुस्तैद है. उसका एक नमूना देखने को मिला है. पटना के एसकेपुरी थाना परिसर में खड़ी एक बोलेरो को चोरों ने चुरा लिया है. लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी.

मालिक पहुंचा तो हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि बोलेरो को ले जाने के लिए गाड़ी के मालिक जो सीवान के महंत अंकुर दास बाबा है वह पहुंचे तो देखा की थाना में गाड़ी नहीं है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों से पूछा तो किसी पता नहीं था. थाने में लगी सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें दो चोर दिखे. जो थाने से गाड़ी से लेकर फरार होते दिख रहे हैं.

पटना में चोरी के बाद पुलिस ने किया था बरामद

बताया जा रहा है कि 30 जून को महंत पटना में इलाज कराने के लिए पटना में आए थे. वह शेखपुरा मे दुर्गा आश्रम के पास रुके हुए थे. इस दौरान उसकी बोलेरो चोरी हो गई. जिसके बाद उन्होंने शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया था. 3 जुलाई को एसकेपुरी पुलिस ने बोलेरो को बरामद किया था. इसकी सूचना महंत को दी गई थी. वह गाड़ी को रिलीज कराने जब थाना पहुंच तो गाड़ी गायब थी.