1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Nov 2022 02:22:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर ने सातवीं मंज़िल से कूदकर जान दे दी। वह लिफ्ट का सहारा लेकर सातवीं मंजिल की छत पर पहुंची और वहां से नीचे छलांग लगा दिया। शिक्षिका मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हटवरिया में पोस्टेड थी। घटना पटना के दानापुर की है।
मृतका के पिता ने घटना से जुड़ी जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ शिक्षिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसका लगातार इलाज भी जारी था। उसे रेगुलर बेसिस पर दवा लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह दवा नहीं लेती थी। यही वजह है कि उसकी मानसिक स्थिति और कमज़ोर होती चली गई। शिक्षिका मुजफ्फरपुर के अंतरदह की रहने वाली 32 साल की शबनम राज थी।
कल यानी मंगलवार को पिता अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए आइजीआइएमएस गए थे। वहां से दोनों दानापुर अपने घर लौटे। पिता ऑटो वाले को किराए का पैसा देने लगी। इसी बीच बेटी लिफ्ट से ऊपर चली गई और वह सीधा सातवीं मंज़िल पर पहुंच गई। बड़ा कदम उठाते हुए महिला ने छत से छलांग लगा दिया।