Bihar Crime News: ट्रिपल मर्डर केस के 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा, भूमि विवाद में हुई थी तीन लोगों की हत्या Bihar Crime News: ट्रिपल मर्डर केस के 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा, भूमि विवाद में हुई थी तीन लोगों की हत्या भाजपा ने राजद को दिया जवाब, तेजस्वी ने अपने पिता के लिए पोस्टर बनवाया, पर यहां भी नौवीं फेल का परिचय दे दिया, गलती से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम छपवा दिया Bihar News: नींद से जागी सरकार..CM नीतीश की 'करप्शन' पर हाईलेवल मीटिंग, खनन-परिवहन व इन विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर विजिलेंस-SVU-EOU से एक्शन लेने को कहा... Bihar News: बिहार के 39 पदाधिकारियों और कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश, छोटी सी लापरवाही पड़ गई भारी; जानिए.. Bihar News: बिहार के 39 पदाधिकारियों और कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश, छोटी सी लापरवाही पड़ गई भारी; जानिए.. Bihar News: BPSC से चय़नित परियोजना प्रबंधकों ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात, नीतीश मिश्रा बोले- औद्योगिक विकास में सभी मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाएंगे Crime News: 50 साल की महिला ने पति को दी सजा-ए-मौत, 23 साल के बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया Crime News: 50 साल की महिला ने पति को दी सजा-ए-मौत, 23 साल के बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया Bihar News: बिहार में फिल्म शूटिंग पर ग्रहण! 32 डीएम ने नहीं बताया स्पॉट; बड़ी लापरवाही उजागर
1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Sep 2022 09:25:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में शिक्षक नियोजन के लिए तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी की बर्बर पिटाई करने वाले पटना के एडीएम के कारनामे की जांच के लिए बनायी गयी कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है. सरकार ने एलान किया था कि इस घटना की जांच रिपोर्ट 2 दिनों के भीतर आयेगी. 12 दिनों के बाद रिपोर्ट आयी तो है लेकिन प्रशासनिक अमले में मामले को रफा-दफा किये जाने की चर्चा हो रही है.
बता दें कि 22 अगस्त को पटना में शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक शिक्षक नियोजन शुरू करने की मांग को लेकर हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर बैठ गया था. उस युवक को पटना के एडीएम के.के. सिंह और पुलिसकर्मियों ने बर्बर तरीके से पीटा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एलान किया था कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
रफा-दफा होगा मामला?
दरअसल तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद पटना डीएम ने 22 अगस्त को ही जांच टीम बनाया था. इस जांच दल में पटना डीडीसी और सिटी एसपी शामिल थे. दोनों को दो दिनों के भीतर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देनी थी. जांच कमेटी ने दो दिनों में कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी. जांच टीम ने कहा कि कोतवाली थाना प्रभारी डाकबंगला चौराहे के आसपास का सीसीटीवी फुटेज नही दे रहे हैं. ऐसे में जांच रिपोर्ट नहीं दी जा सकती है. इसके बाद कमेटी ने और 5 दिन का वक्त मांगा था.
आखिरकार जांच कमेटी की ने एडीएम मामले में अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में पटना डीएम को सौंप दिया है. पटना डीएम चंद्रशेखर ने इस जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा है. लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग ने एडीएम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है. लिहाजा चर्चा इस बात की हो रही है कि एडीएम के कारनामे को रफा-दफा करने की तैयारी कर ली गयी है. पटना डीएम या राज्य सरकार ये भी नहीं बता रही है कि आखिरकार जांच रिपोर्ट में क्या तथ्य पाया गया है.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक एडीएम के पक्ष में एक ताकतवर लॉबी खड़ी है. ऐसे में एडीएम पर कार्रवाई होनी की संभावना न के बराबर है. तभी एडीएम के.के. सिंह की बर्बरता का वीडियो होने के बावजूद पहले तो जांच रिपोर्ट तैयार करने में काफी वक्त लगाया गया फिर उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया. बता दें कि हाथों में गोल्फ स्टिक की तरह डंडे को पकड़ कर शिक्षक अभ्यर्थी की बर्बर पिटाई करने वाले एडीएम के.के. सिंह का वीडियो देश भर में चर्चा का विषय बना था. एडीएम की बर्बरता से शिक्षक अभ्यर्थी अनीसुर्रहमान का जबड़ा टूट गया था. तेजस्वी यादव ने मामले की जांच कराने का एलान किया था लेकिन घटना के तुरंत बाद जेडीयू के सबसे पॉवरफुल मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को ही बीजेपी की साजिश करार दिया था.