पटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, शव यात्रा के दौरान फायरिंग कर रहे थे लोग

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Mar 2021 03:21:01 PM IST

पटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, शव यात्रा के दौरान फायरिंग कर रहे थे लोग

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां गोली लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई है. व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना इलाके की है, जहां बड़ा गांव में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शव यात्रा के दौरान कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान शव यात्रा में शामिल एक शख्स को गोली लग गई. जिसके कारण मौके पर उसकी भी मौत हो गई. 


इस घटना के बाद हर कोई हैरान रह गया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. उधर मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची खुसरूपुर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी गई है. खुसरूपुर थानध्यक्ष के मुताबिक घटना की छानबीन की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. हालांक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार येघटना कैसे हुई. किसकी गोली लगने से व्यक्ति की मौत हुई.