Shankar Netralaya : पटना में शंकरा नेत्रालय के लिए हुआ करार, CM नीतीश कुमार ने MOU साइन किया; जानिए किस इलाके में बनेगा हॉस्पिटल

Shankar Netralaya : पटना में शंकरा नेत्रालय के लिए हुआ करार, CM नीतीश कुमार ने MOU साइन किया; जानिए किस इलाके में बनेगा हॉस्पिटल

PATNA : पटना में शंकर नेत्रालय खुलने को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा कदम बढाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और शंकर आई फाउन्डेशन इंडिया कोयम्बटूर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। अब पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नेत्र अस्पताल के रुप में शंकरा नेत्रालय बनने का रास्ता साफ हो गया। 


जानकारी हो कि,इसी महीने 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नेत्र अस्पताल के निर्माण पर फैसला लिया था। कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया इस अस्पताल का निर्माण करेगी।अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99 साल के पट्टे पर 1.6 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लिए राज्य आवास बोर्ड को भुगतान के वास्ते 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।


वहीं, कैबिनेट की बैठक में तय किया गया था कि अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल की स्थापना एवं संचालन हेतु बिहार राज्य आवास बोर्ड, पटना के कंकड़बाग अवस्थित भू-खण्ड रकबा 1.60 एकड़ को स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को हस्तांतरित करने हेतु 48.00 (अड़तालीस) करोड़ की राशि स्वीकृत की जाती है। अब इसी जमीन को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नामांकन के आधार पर 99 वर्ष की लीज पर शंकरा आई फाउण्डेशन इंडिया, कोयम्बटूर को एक रूपये मात्र की टोकन राशि में सशर्त उपलब्ध कराने को मंजूरी दी गई। 


इधर, इस समझौते को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार काम हो रहा ह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहल की थी और मुख्यमंत्री ने तुरंत इस पर विचार किया और जमीन में उपलब्ध करा दिया गया। अब आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर जब अस्पताल बन जाएगा तो बिहार के लोगों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिल जाएगा।