पटना में भीषण सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत, भाई को हॉस्टल पहुंचाकर लौट रहे थे घर

पटना में भीषण सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत, भाई को हॉस्टल पहुंचाकर लौट रहे थे घर

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लड़को की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों लड़कों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना फतुहा के सोनारु मोड़ के पास की है।


मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अखिलेश यादव के बेटे सूरज कुमार और मुन्ना यादव के बेटे अमन के रूप में हुई है। सूरज और अमन दोनो एक दूसरे के दोस्त थे। सूरज अपने छोटे भाई को फोरलेन के नजदीक हॉस्टल पहुंचने गया था। लौटने के दौरान हॉस्टल से चंद कदम की दूरी पर दोनों की बाइक पीछे से आ रहे एक हाइवा की चपेट में आ गई। हादसे के बाद चालक हाइवा को लेकर फरार हो गया। 


घटनास्थल पर पहुंची फतुहा पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की ख़बर मिलते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर दोनों शवों को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हुए हाइवा चालक को तलाश कर रही है।