पटना में साल की सबसे बड़ी चोरी, दीघा थाने के ठीक पीछे 5 घरों में करोड़ों की चोरी

पटना में साल की सबसे बड़ी चोरी, दीघा थाने के ठीक पीछे 5 घरों में करोड़ों की चोरी

PATNA : राजधानी पटना में साल की सबसे बड़ी चोरी की वारदात हुई है। पटना के दीघा थाना के ठीक पीछे निराला कॉलोनी में चोरों ने एक साथ 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इन 5 घरों से करोड़ों की चोरी की है। 


निराला नगर में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक घर से चोरों ने तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा की चोरी की है जबकि बाकी अन्य घरों में 20 से लेकर 15 लाख तक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीती रात चोरी की यह वारदात हुई है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। 


खास बात यह है कि इनमें से एक घर के मकान मालिक बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के करीबी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हैरत की बात यह है कि यह वारदात दीघा थाने के ठीक पीछे बसे निराला कॉलोनी में हुई है। पटना पुलिस के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं और कोरोना काल में चोरों का दुस्साहस चरम पर है।